उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पश्चिम) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन सेक्टर 70 कार्यालय पर किया गया ।

 


" alt="" aria-hidden="true" />आज दिनांक 26 नवंबर 2109 को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पश्चिम) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन सेक्टर 70 कार्यालय पर किया गया ।
  कार्यकारिणी की बैठक मे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी हेमंत ओगले,राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटिवाला ,प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ,कोऑर्डिनेटर मनोहर नागर ,जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर सहित पश्चिम के सभी प्रदेश पदाधिकारी , जिला और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए ।
    बैठक मे कई प्रस्ताव पास किये गए .प्रभारी हेमंत ओगले ने बताया कि जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा शुरू किया जाएगा ,भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जन जागरण करके उनको उजागर किया जाएगा ।सभी प्रदेश के पदाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र मे अभी से लग जाये और सभी जिला अध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कमेटी प्रदेश अध्यक्ष को सौप दे ।निष्क्रिय और पार्टी विरोधी काम करने वालो को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ।
  प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि सभी युवा आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली मै होने वाली भारत बचाओ रैली मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुचे ।
  जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि आज का दिन  संविधान दिवस के रूप से मनाया जाता है और आज लोकतंत्र की जीत हुए है माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा  की उस चाल को नाकामयाब कर दिया है जिसमे उन्होंने  रात के अंधेरे मे चोरो की तरह सरकार बनाई थी ।
बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र मे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद  जल्द ही एनसीपी ,कांग्रेस ,शिवसेना  गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ होने पर मिठाई खिला कर जश्न मनाया।
मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ,जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,यूगांश राणा,अनस सुल्तान ,खुस्तर मिर्ज़ा ,पौरुष शर्मा ,अकबर चौधरी ,मुस्तकीम ,मथुरा प्रशाद ,संजीव पहाड़िया ,रामकुमार चौहान,दानिश सैफी, सनी नागर,सागर शर्मा ,शैलेन्द्र प्रधान,शब्बीर अली ,चाँद कुरैशी ,संदीप आदि युवा शामिल रहे ।