" alt="" aria-hidden="true" />
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईटी कॉलेज( एफिलिएटेड गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी) में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 23 जनवरी से ६ फरवरी) का आयोजन किया जा रहा हैI संस्थान के चेयरमैन बी.एल.गुप्ता जी और संस्थान के निदेशक डॉ. सुधीर कुमार द्वारा शुभारम्भ किया गया I
संस्थान के चेयरमैन बी. एल . गुप्ता जी ने भावी इंजीनियरों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि ‘बदलाव घर से शुरू होता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिये जरूरी है कि जहाँ हम रहते हैं, जहाँ हम कार्य करते हैं, वे जगह साफ हो और हम उन्हें स्वच्छ रखें और राष्ट्र में इस स्वच्छता आन्दोलन को शुरू करने के लिये इंजीनियरिंग कालेजों से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती I
इस अवसर पर छात्रों को पहले स्वच्छता शपथ दिलाई गयी और स्वच्छता का सन्देश फैलाने के लिये पोस्टर और बैनर भी लगाए गए।
" alt="" aria-hidden="true" />
निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि स्वच्छता, सुव्यवस्था और सफाई बेहद महत्त्वपूर्ण हैं और इनके अव्यवस्थित होने पर शान्ति पाना बेहद मुश्किल है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति छात्रों कोजागरूक किया गयाI
एनएसएस सेल की मेम्बर डा.कल्पना सिंह ,अर्जुन सिंह, रजत वार्ष्णेय और जीएनआईटी एनएसएस(राष्ट्रीय सेवा योजना) सेल के स्वयंसेवक बी.टेक. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में सफाई की गयी |
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस सेल की मेम्बर डा.कल्पना सिंह ने कहा कि कालेज में क्लीन एनर्जी इनिशिएटिव के तहत सोलर पैनल तथा ऑफिस रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन भी स्वच्छता पख्वाड़े के दौरान किया जा रहा है I